मई की तीब्र तपिश वाली गर्मी में लगता है कि किसी ऐसी जगह चले जाएं, जो गर्मियों में राहत दिला सके, तो भारत में ऐसे स्थानोंं की कमी नहीं है और उनमें से विशेष हैं-
सिक्किम
मई महीने में भी यहां का तापमान बहुत ही खुशगवार होता है। सिक्किम में घूमने वाली जगहों की कमी नहीं। गंगटोक से पांच घंटे का सफर तय करके आप लाचुंग के छोटे से गांव पहुंच सकते हैं, जो खासतौर से बागानों, मोनेस्ट्रीज़ और खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है। गंगटोक से करीब 23 किलोमीटर दूर है रूमटेक मठ, जो धर्म चक्र केंद्र भी कहलाता है। यह सिक्किम का सबसे बड़ा मठ है। खूबसूरत नदियां, झील और बर्फ से लकदक पर्वत शृंखलाएं देखकर तो मनमयूर नृत्य कर उठेगा।
लद्दाख
लद्दाख के मनोरम स्थानों को देखने के लिए ये मौसम एकदम अनुकूल है। मई-जून ही वह महीना होता है जब आप नॉर्मल वस्त्र पहनकर घूम-फिर सकते हैं, वरना बाकी महीनों में तो ये जगह बहुत ही ठंड रहती है। पैंगॉग और सोमोरी लेक के किनारे बैठकर शांति के पल बिताने के साथ ही यहां फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। अगर आप स्नो देखना चाह रहे हैं, तो रास्ते में ऐसी कई जगहें मिलेंगी जो इस महीने में भी बर्फ से ढकी रहती हैं।
मेघालय
मई महीने की चिलचिलाती गर्मी से किसी सुकून भरी जगह की तलाश कर रहे हैं तो मेघालय का ऑप्शन भी है बेस्ट। मेघालय का मौसम इस वक्त भी ऐसा रहता है जब आप कई जगहों पर बिना शॉल या जैकेट के नहीं निकल सकते हैं। खूबसूरत झरने, हरे-भरे पहाड़, दूर तक बिछी घास की चादर आंखों को तो सुकून देती ही है साथ ही आपके वेकेशन को यादगार बनाने का भी काम करती है।
उत्तराखंड
उत्तराखंड का मौसम भी चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए एकदम परफेक्ट है। जिम कॉर्बेट, लैंडोर, चकराता, मसूरी, नैनीताल जैसे कई ऑप्शन हैं जहां आप सोलो, पार्टनर या फिर फैमिली के साथ जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। पॉल्यूशन और गर्मी से राहत पाने के लिए ये सबसे नज़दीक और कम खर्च में घूमने वाली बेहतरीन जगह है।