Saturday, November 23, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारटेरर फंडिंग केस में देश के 8 राज्यों में 70 जगहों पर...

टेरर फंडिंग केस में देश के 8 राज्यों में 70 जगहों पर छापा

नई दिल्ली। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार की सुबह 08 राज्यों के 70 जगहों पर छापामार कार्यवाई की है। यह कार्रवाई गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर छापेमारी की जा रही है। एनआईए को कई गैंगस्टर के पास से हथियार बरामद हुए हैं।

एनआईए की टीम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश में  छापेमारी की है।

जानकार सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी गैंगस्टर लॉरेंस और नीरज बवाना से पूछताछ के बाद हो रही है। गैंगस्टर से पूछताछ में आम्र्स सप्लायर गिरोह व टेरर फंडिंग की बात सामने आई थी। दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से जेल में बंद है। कुछ दिन पहले ही एआईए की टीम ने उससे पूछताछ की थी। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात बदमाश नीरज बवाना से भी पूछताछ की गई थी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News