सागर। सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में इवेंट डेकोरेशन और मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा से पेन फैक्ट्री से माल की एडवांस बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठगों ने एडवांस बुकिंग के नाम पर छात्रा और इवेंट डेकोरेशन कंपनी के मालिक को ठगा है। मामले में फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार, निशा सैनी, निवासी-झंडा चौक काकागंज ने थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की। शिकायत में बताया कि 04 मई की सुबह मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन रिसीव करने पर वह बोला कि वह पेन फैक्ट्री से बोल रहा है। फैक्ट्री से आपको माल दिया जाएगा और 15 हजार रुपए एडवांस भी दिए जाएंगे। ठग के झांसे में आकर निशा ने गूगल-पे से 28 हजार 999 रुपए ठग को ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद आरोपी ने न तो माल भेजा और न ही एडवांस रुपए लौटाए। ठगी होने पर निशा ने मोतीनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
इसी तरह राहुल पाठक, निवासी-शनिचरी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। राहुल ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है। शिकायत में फरियादी राहुल ने बताया कि वह इवेंट डेकोरेशन का काम करता है। 24 मई को डेकोरेशन कराने के लिए फोन आया। ठग ने अपना नाम विकास कुमार निवासी कैंट क्षेत्र सिविल लाइन बताया। डेकोरेशन की बात होने के बाद मैंने काम करने के लिए तैयारी शुरू कर दी। दोबारा उक्त नंबर पर फोन किया और ऑर्डर बुक करने व एडवांस पेमेंट करने का बोला। जिस पर विकास ने कहा कि आर्मी क्षेत्र होने के कारण पेमेंट कैश में नहीं हो पाएगा। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना होगा। जिसके लिए उसने अकाउंट नंबर, फोन-पे, गूगल पे नंबर मांगा। उसकी बात सुन छोटे भाई का अकाउंट नंबर दिया। उसने ट्रांजेक्शन और प्रोसेसिंग के बहाने भाई से एक्स्ट्रा अमाउंट मंगा लिया। वही पैसा वापस भेजने का झांसा देकर बार-बार ट्रांजेक्शन करा लिए। आरोपी ने इस प्रकार 43 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। इसके बाद भी वह और पैसों की मांग कर रहा है। क्यू आर कोड भेजा है। इसी तरह अन्य लोग भी ठगी के शिकार हुए हैं। सभी की शिकायतों को पुलिस ने जांच में ले लिया है।