हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के आन्नेकी गांव में टावर पर लगा भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का झंडा उतारकर भगवा झंडा लगाने पर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टावर से झंडा उतारने के बाद खंडित कर जलाया गया।
इस मामले को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रालियों में सिडकुल थाने पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने पाँच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को शांत कराया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जांच कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम आन्नेकी में टावर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर का झंडा लगा हुआ था। आरोप है कि गांव के ही पवन, पोंटी और गोपी ने झंडा उतार दिया और उस समय उनके साथी पवन और काला उर्फ सुदेश नीचे खड़े थे।