बालासोर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है और 900 से ज़्यादा लोग घायल हैं। हादसा बालासोर के बहानगा बाज़ार स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम लगभग 07 बजे हुआ।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बहानगा बाज़ार स्टेशन की आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस यहां डिरेल होकर मालगाड़ी से टकरा गई और एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया तथा बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। कुछ देर बाद तीसरे ट्रैक पर आ रही हावड़ा-बेंगलुरु दुरंतो ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मार दी।
प्रधानमंत्री पहुँचे घटनास्थल पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम लगभग 04 बजे घटनास्थल पहुंचे। वे अस्पताल में घायलों से भी मिले। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का जो भी दोषी है, उसे बक्शा नहीं जाएगा। हर तरह की जांच के निर्देश दिए गए हैं। हम इस घटना से सबक लेंगे और व्यवस्था को सुधारेंगे।