Sunday, November 24, 2024
Homeक्षेत्रीयनर्मदा मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें, ड्रेस कोड लागू

नर्मदा मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें, ड्रेस कोड लागू

अनूपपुर। देश के कई मंदिरों की समितियों ने भक्तों के परिधान (ड्रेस कोड) को लेकर नियम जारी होने के बाद अब अनूपपुर जि़ले के अमरकंटक में नर्मदा मंदिर में भी श्रद्धालुओं के पहनावे को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। नर्मदा मंदिर ट्रस्ट एवं पुजारियों के निर्णय लिया है कि अब से कोई भी श्रद्धालु छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

मंदिर ट्रस्ट की जानकारी के अनुसार, नर्मदा मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही कपड़े पहनने होंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर परिधान को लेकर नर्मदा मंदिर ट्रस्ट एवं पुजारियों ने  बोर्ड लगाया है, जिसमें कपड़ों को लेकर सख्त निर्देश दिए गए है।

इन कपड़ों में आए तो नहीं मिलेगा प्रवेश

मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा है कि महिलाएं एवं पुरुष मंदिर परिसर में मर्यादित कपड़े में ही आए। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, नाईट सूट, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस और क्रॉप टाप जैसे अभद्र कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश बंद है। महिलाएं विशेषत: आदर्श जनक कपड़े का उपयोग करें जैसे साड़ी, सलवार सूट। मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा है कि मंदिर दर्शन की जगह है, खुद की प्रदर्शनी की नहीं। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों से निवेदन है कि वे सादे कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।

 नज़र रखेंगे कर्मचारी

नगर परिषद अमरकंटक सीएमओ चैन सिंह परस्ते का कहना है कि मंदिर के मुख्य प्रवेशद्वार पर साइन बोर्ड लगवाया  गया है, ताकि आने वाले तीर्थयात्रियों को यह मालूम हो सके कि मंदिर में प्रवेश करना है, तो मर्यादित परिधान में ही प्रवेश करें। इसके लिए नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट में तैनात कर्मचारी नज़र रखेंगे। अभी मंदिर प्रांगण में कई जगह साइन बोर्ड और भी लगवाए जाएंगे, जिससे आने वाले लोगो को यह जानकारी मिल सकें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News