जबलपुर। इन दिनों जीएसटी ने ट्रकों की जांच अभियान छेड़ा हुआ है। सीजीएसटी टीम द्वारा बिना ई-बे बिल के जा रहे माल से भरा ट्रक पकड़ा। दिल्ली से रायपुर जा रहे ट्रक में ऑटो पाट्रर्स सहित अन्य सामग्री लोड थी। ट्रक को जबलपुर में ट्रांजिट जांच के दौरान पकड़ गया। सामग्री के मिलान के बाद जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय जीएसटी आयुक्त लोकेश लिल्हारे द्वारा जबलपुर में जांच के दौरान एक ट्रक को बिना ई-वे से माल का परिवहन करते हुए ट्रांजिट चेक पर रायपुर से दिल्ली जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 11 सीजी 4691 पकड़ा गया था। जब उससे दस्तावेज मांगे तो कम माल का ई-वे बिल बनाकर ज्यादा माल का परिवहन करते पकड़ा गया।
गौरतलब है कि जीएसटी की चोरी के उद्देश्य से माल का परिवहन किया जा रहा था। ट्रक में आटो पार्ट्स सहित अन्य प्रकार के माल ले जाया रहा था। जांच में दो दर्जन छोटे-बड़े कन्साइनमेंट मिले। विभाग के मुताबिक जीएसटी की चोरी के उद्देश्य से कम कन्साइनमेंट के ई वे बिल जारी किये जा रहे हैं। विभाग ने जीएसटी की धारा 129 और नियम 1&8 के तहत वाहन की जांच कर पेनल्टी वसूली।