नई दिल्ली। देश में बिजली संकट को दूर करने के लिए कोल इंडिया कोयला आयात करेगी। कई वर्ष के बाद सरकारी कंपनी कोल इंडिया कोयले का आयात करेगी। इससे पहले वर्ष 2015 में कोल इंडिया ने कोयले का आयात किया था। उस वक्त देश भीषण बिजली कटौती का सामना कर रहा था। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, सरकारी थर्मल पावर प्लांटों के साथ ही इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूस (आइपीपी) को भी आयातित कोयले से आपूर्ति की जाएगी।
केंद्र सरकार ने विदेश से कोयला आयात कर बिजली बनाने वाले थर्मल संयंत्रों को इसकी छूट दे दी है कि वह बिजली तैयार करने में आने वाली बढ़ी हुई लागत को बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के ज़रिए वसूल कर सकते हैं।