नई दिल्ली। गुरुवार, दिनांक 16 मार्च को अरुणाचलप्रदेश में मंडला पहाडिय़ों के पास भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टरदुर्घटनाग्रस्त हो गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के अनुसार, बोमडिला के पास उड़ रहे हेलिकॉप्टर का सुबह $करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर सेंगे गांव से मिसामारी के रास्ते में गायब हुआ था। जिसके बाद दोपहर करीब 12.30 बजे बंगजालेप, दिरांग थाने के ग्रामीणों ने बताया कि एक दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिला है।
बताया जाता है कि चीता हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। मौसम बेहद खराब होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सेना ने जानकारी दी कि भारतीय सेना, सशस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पांच खोज दलों को तुरंत लॉन्च किया गया था, और विमान का मलबा मंडला के ग्राम बांगलाजाप के पास पाया गया।