नई दिल्ली। हवा में प्रदूषण की जांच करने वाली स्विस एजेंसी ढ्ढक्त एयर ने मंगलवार को वल्र्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में 131 देशों का डेटा 30,000 से अधिक ग्राउंड बेस मॉनिटरों से लिया गया है। इस रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रदूषित 20 शहरों में 19 एशिया के हैं, जिनमें 14 भारतीय शहर हैं। एक शहर अफ्रीकी देश का है।
भारत 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश रहा। हवा में प्रदूषण नापने की इकाई यानी क्करू2.5 में भी गिरावट आई है। यह 53.3 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर हो गया है। हालांकि चिंता की बात ये है कि यह अभी भी विश्व स्वास्थ्य संगठन की सेफ लाइन (5) से 10 गुना से भी अधिक है।