नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को डीजल की आपूर्ति करने के लिए भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया। यह पहली क्रॉस बॉर्डर पाइपलाइन है, जिसे 377 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिसमें से 285 करोड़ रुपये बांग्लादेश में पाइपलाइन बिछाने में खर्च हुए हैं। यह राशि भारत ने अनुदान सहायता के तहत खर्च की है। इसके माध्यम से शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई-स्पीड डीजल भेजा जाएगा।