नई दिल्ली। उच्च शिक्षण संस्थानों के अंतरराष्ट्रीयकरण की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का प्रयास है कि आने वाले सालों में देश के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
इसके तहत यूजीसी ने देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से विदेशी छात्रों को दाखिला देने के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें सृजित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही विदेशी छात्रों के लिए अपने संस्थानों में विशेष प्रकोष्ठ गठित करने के लिए भी कहा है। जहां विदेशी छात्र दाखिला प्रक्रिया सहित वीजा, फीस आदि से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकें।
यूजीसी ने दिया निर्देश
यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों को यह सलाह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) आने के बाद ही दी थी, जिसमें इस बात की प्रमुखता से सिफारिश की गई है। यूजीसी ने फिलहाल देश के सभी विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को पत्र लिखकर इस व्यवस्था को इसी सत्र से यानी शैक्षणिक सत्र 2023-24 से लागू करने के लिए कहा है।