इंदौर। अवैध हथियारों की सप्लाई और माफिया लारेंस बिश्नोई गैंग को हथियार उपलब्ध करवाने के आरोप में मंगलवार को हुई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद मध्यप्रदेश के कुछ गांव फिर सुर्खियों में हैं। इनमें बुरहानपुर जिले का पाचोरी, बड़वानी जिले का उमर्टी और खरगोन जिले के गांव सिंगनूर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसियों की निगाहें हैं।
सूत्रों के मुताबिक, एनआइए के पास इनपुट है कि बिश्नोई गैंग को निमाड़ के बुरहानपुर, बड़वानी और खरगोन जिलों के गांवों में रहने वाले लोग ही हथियार सप्लाई कर रहे थे।
गौरतलब है कि बुरहानपुर का पाचोरी गांव कई दशक से अवैध हथियार बनाने के लिए जाना जाता है। यह गांव महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में हथियार सप्लाई करने के लिए कुख्यात है।