Saturday, November 23, 2024
Homeसमसामयिकवीरांगना लक्ष्मीबाई की स्मृति को संजोये झाँसी का किला

वीरांगना लक्ष्मीबाई की स्मृति को संजोये झाँसी का किला

झाँसी का किला झाँसी शहर के मध्य में स्थित है। यह झाँसी रेलवे स्टेशन से 03 कि.मी. दूर है। निकटतम हवाई अड्डा ग्वालियर है, जो झाँसी से 103 कि.मी. दूर है। झाँसी संग्रहालय बस स्टॉप पर उतरकर भी किले तक पहुँचा जा सकता है। झाँसी का किला वीरांगना लक्ष्मीबाई की स्मृति को संजोये हुए है।

पहाड़ी क्षेत्र में खड़ा यह किला दर्शाता है कि किले के निर्माण की उत्तर भारतीय शैली दक्षिण से किस प्रकार भिन्न है? दक्षिण में अधिकांश किले केरल के बेकल किले की तरह समुद्र तल पर बनाए गए थे। किले की ग्रेनाइट दीवारें 16 से 20 फीट मोटी हैं और दक्षिण की ओर शहर की दीवारें मिलती हैं। किले का दक्षिणी मुख लगभग लंबवत है। किले तक पहुंचने के लिए 10 द्वार हैं। ये हैं खंडेराव गेट, दतिया गेट, भंडेरी गेट (रानी लक्ष्मी बाई 1857 की लड़ाई में इसी गेट से बचकर निकली थीं), उन्नाव गेट, बड़ागांव गेट, लक्ष्मी गेट, सागर गेट, ओरछा गेट, सैंयार गेट और चांद गेट। किले में उल्लेखनीय दर्शनीय स्थल हैं शिव मंदिर, प्रवेश द्वार पर गणेश मंदिर और 1857 के विद्रोह में इस्तेमाल की गई कड़क बिजली तोप। स्मारक बोर्ड किले से घोड़े पर कूदकर रानी लक्ष्मीबाई के रोंगटे खड़े कर देने वाले पराक्रम की याद दिलाता है। पास में ही 19वीं सदी के उत्तरार्ध में बना रानी महल है, जहां अब एक पुरातात्विक संग्रहालय है।

यह किला 15 एकड़ (61,000 मी 2 ) तक फैला हुआ है और इस विशाल संरचना की लंबाई लगभग 312 मीटर और चौड़ाई 225 मीटर है। कुल मिलाकर, दोनों ओर खाई से घिरी एक विशाल मजबूत दीवार के साथ बाईस समर्थन हैं। 

कैसे पहुंचें:

बाय एयर झाँसी के नजदीक ग्वालियर हवाईअड्डा है, जो झाँसी से १०३ किलोमीटर की दूरी पर है व दिल्ली का अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा झाँसी से लगभग ३२१ किलोमीटर की दूरी पर है |

ट्रेन द्वारादिल्ली – चेन्नई रेलमार्ग पर झाँसी रेलवे जंक्शन, रेल मार्ग का मुख्य स्टेशन है, जो देश के कुछ अन्य बड़े शहरों, जैसे, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, आगरा, भोपाल, ग्वालियर आदि को रेल मार्ग द्वारा झाँसी शहर से जोड़ता है |

सड़क के द्वारा झाँसी शहर देश के कई बड़े शहरों को, जैसे, आगरा, दिल्ली, खजुराहो, कानपूर, लखनऊ, आदि सड़क मार्ग से जोड़ता है |

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News