देहरादून। कांग्रेस ने समान नागरिक संहिता को लेकर प्रदेश सरकार के $कदम पर टिप्पणी की है। पार्टी ने कहा कि यदि समान नागरिक संहिता देशहित में है, तो इसे केवल उत्तराखंड पर थोपने की बजाय धामी सरकार इसे केंद्र से पूरे देश में लागू करवाए।
प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने एक वक्तव्य में कहा कि यदि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो भी गई और देश में नहीं तो इसका कोई औचित्य नहीं रह जाएगा। वैसे भी समान नागरिक संहिता केंद्र का विषय है। यदि भविष्य में केंद्र सरकार देश में समान नागरिक संहिता लाती है तो उस सूरत में उत्तराखंड की समान नागरिक संहिता ठंडे बस्ते में चली जाएगी।