शिमला। हिमाचलप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जनता ने सत्ता बदल दिया है। राज्य की 68 सीटों के नतीजों में कांग्रेस ने बहुमत के लिए जरूरी 35 सीटों का आंकड़ा पार कर 40 सीटों पर विजय हासिल की है। वहीं, भाजपा 25 सीटों पर सिमट गई और तीन सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशियों ने विजयश्री हासिल की है।
दिनांक 11 दिसम्बर को शिमला के रिज मैदान में आयोजित समारोह में हिमाचलप्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में सुखविन्दर ‘सुख्खू को राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि, उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ली। इस अवसर पर राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी सहित देश के अनेक नेता उपस्थित रहे।