दमोह। दमोह जि़ले के हिनौता घाट गांव में 01 मार्च को हुई दो बुजुर्गों की हत्या के आरोपियों के अतिक्रमण वाले घर और फसल पर जि़ला प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई में आरोपियों के सरकारी जमीनों पर बने मकान और सरकारी जमीन पर बोई गई फसल को नष्ट किया गया है। इसके अलावा एक सरकारी बोर पर भी आरोपियों का कब्जा था, जिसमें डले समर्सिबल को ज़ब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने दमोह जि़ला मुख्यालय पर इसी हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया था। ब्राह्मण समाज ने यह मांग की थी कि तत्काल आरोपियों के अतिक्रमण वाले घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जाए। यदि ये मांगे एक सप्ताह में पूरी नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज इस बार उग्र आंदोलन करेगी।
समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था। ब्राह्मण समाज के इस विरोध प्रदर्शन के अगले ही दिन बुधवार को प्रशासनिक अमला हिनौता घाट पहुंच गया और आरोपियों के अतिक्रमण वाले घरों और जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की।