Sunday, November 24, 2024
Homeक्राईम न्यूज़इलेक्ट्रानिक चिप लगाकर कम कर देते थे बिजली बिल, पाँच आरोपी गिरफ्तार

इलेक्ट्रानिक चिप लगाकर कम कर देते थे बिजली बिल, पाँच आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ में एक हज़ार से अधिक उपभोक्ताओं के घर में बिजली बिल कम करने के लिए मीटर में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाने वाले गिरोह के पांच लोगों को गिर$फ्तार किया है। ये लोग चिप के साथ ही चिकित्सा में इस्तेमाल होने वाली सिरिंज का उपयोग करते थे। शासन में इसकी शिकायत होने पर एसटीएफ को जांच दी गई थी।

 एसटीएफ के मुताबिक, आलमबाग, कनकसिटी निवासी-सतीश शर्मा, जौनपुर निवासी-अली उमर, प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी-अर्जुन प्रसाद, आशियाना का सोनू पाल उर्फ समीर और सीतापुर-संदना के रमन गौतम को गिर$फ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, इसमें कुछ बिजली विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। टीम उनसे भी पूछताछ करेगी। ये लोग उपभोक्ताओं के यहां चिप लगे मीटर लगा देते थे। इससे मीटर धीमी गति से चलने लगता था। यह घर से फैक्ट्री तक के मीटर में खेल करते थे। गिरफ्तार लोगों के पास से एसटीएफ ने कंपनियों के 578 मीटर, सैकड़ों सिरिंज, 539 चिप, 65 रिमोट, 9900 रुपए, एक कार, एक स्कूटर, तीन मशीन मैगनीट्रॉन (मीटर डिस्प्ले को एकदम गायब करने के लिए) समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News