जबलपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार, दिनांक 15 $फरवरी को जबलपुर में पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर और आफिस पर छापामार कार्रवाई की। ईडी के अधिकारी बिशप सिंह के घर और दफ्तर से उनके द्वारा देश के अलग-अलग शहरों में चर्च की ज़मीनों की बिक्री करने और विदेशी फंडिंग से जुड़े दस्तावेज तलाश रही है। इसके अलावा ईडी की एक दूसरी टीम ने जबलपुर में ही सिंह के राजदार सुरेश जैकब के घर पर भी छापामार कार्रवाई की।
सूत्रों के मुताबिक बिशप सिंह और उनके दोस्त जैकब के ठिकानों से ईडी के अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।
गौरतलब है आय से अधिक संपत्ति के मामले में बीते साल राज्य आर्थिक अपराध अन्वेंषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने पीसी सिंह के घर और दफ्तर में छापामार कार्रवाई की थी। इस मामले में वह केंद्रीय जेल जबलपुर से हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं।