सागर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क फैला हुआ है और ऐसे एक नेटवर्क को सागर की पुलिस ने पकड़ा है। यह नेटवर्क शेयर मार्केट कंपनी की फर्जी वेबसाइड व एप बनाकर लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर रहा था। सागर के एक व्यापारी से शेयर मार्केट में अच्छा लाभ दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो ठगी के नेटवर्क की परतें खुलना शुरू हुईं। सागर से गुजरात और गुजरात से दुबई तक ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क ट्रेस हुआ। ठग दुबई में बैठकर ऑनलाइन फ्राड का नेटवर्क संचालित कर रहे है।
मामले में सागर पुलिस को आरोपियों से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं। साथ ही ठगी गिरोह के सरगना के तीन एजेंटों को पुलिस ने धरदबोचा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम, पासबुक, सील व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। मामले की जांच आरोपियों के अलग-अलग खातों में 163 खाता धारकों से करीब 5 करोड़ 25 लाख रुपए जमा कराने के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने 6 बैंक खातों को होल्ड कराया है और बाकी खातों की बैंक से डिटेल लेकर जांच की जा रही है।
यह है पूरा मामला
फरियादी वैभव गुप्ता, निवासी-राजीवनगर वार्ड के साथ अज्ञात ठग ने 31 अक्टूबर को शेयर मार्केट में अच्छा लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी वेबसाइड बनाकर खाता खुलवाया। जिसके बाद व्यापारी को शेयर मार्केट में अच्छे लाभ का लालच दिया और रुपए लगवाए। व्यापारी ने उक्त कंपनी के शेयर के लिए 1.70 करोड़ रुपए लगा दिए। इसी बीच फरियादी को पैसों की ज़रुरत पड़ी तो उसने 40 लाख रुपए मांगें, लेकिन उसे रुपए नहीं मिले। संदेह होने पर जानकारी जुटाई तो संबंधित शेयर मार्केट कंपनी की वेबसाइड फर्जी निकली। जिसके बाद मोतीनगर थाने पहुंचकर वैभव ने शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था।