Saturday, November 23, 2024
Homeदेश प्रदेशकांग्रेस सहित हर राजनीतिक दल की गारंटी से सतर्क रहना है: प्रधानमंत्री

कांग्रेस सहित हर राजनीतिक दल की गारंटी से सतर्क रहना है: प्रधानमंत्री

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश में शहडोल के लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया। साथ ही एक क्लिक से साढ़े तीन करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड बांटे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना। कांग्रेस की गारंटी का मतलब नीयत में खोट और $गरीबों पर चोट।

उन्होंने कहा कि जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए, झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए। जब वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं, तो इसका मतलब है, बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं, तो मतलब है कि यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है। जब पेंशन बढ़ाने की गारंटी देते हैं, तो इसका मतलब है कि उस राज्य में कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं मिल पाएगा। जब सस्ते पेट्रोल की गारंटी देते हैं, तो इसका मतलब है कि टैक्स बढ़ाकर आपकी जेब से पैसे निकालने की तैयारी कर रहे हैं। जब वो रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं, तो इसका मतलब है कि वे उद्योग धंधे चौपट करने वाली नीति लेकर आएंगे।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वो झूठी गारंटी देकर अपने परिवार को आगे ले जाएंगे, लेकिन आप पीछे रह जाएंगे। आपको कांग्रेस सहित हर राजनीतिक दल की गारंटी से सतर्क रहना है।

प्रधानमंत्री मोदी की खाट पंचायत

लालपुर गांव में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पकरिया गांव पहुंचे। साफा बांधे महिलाओं ने आदिवासी परंपरा के मुताबिक तिलक लगाया और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों, ग्राम सभा के सदस्यों, गांवों के फुटबॉल खिलाडिय़ों, जनजातीय प्रतिनिधियों और पेसे समिति के सदस्यों से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ बैठकर भोजन भी किया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News