कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के विरुद्ध राजधानी कोलकाता में बुधवार को दो दिवसीय धरने पर बैठ गईं।
जानकारी के अनुसार, कोलकाता के रेड रोड पर अंबेडकर प्रतिमा के पास ममता बनर्जी कई नेताओं के साथ धरने पर बैठी हैं। उन्होंने 100 दिन काम योजना और अन्य योजनाओं के लिए राशि जारी नहीं करने के चलते केंद्र सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोला है।
धरना राजनीति से प्रेरित
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि ये धरना संविधान के खिलाफ है और धरना राजनीति से प्रेरित है, इसका और कोई उद्देश्य नहीं है। यहां पर ऑडिट चल रहा है। जीएसटी का ऑडिट पूरे राज्य ने भेज दिया है , लेकिन 17 साल से प.बंगाल और केरल का ऑडिट रिपोर्ट नहीं भेजा गया है। ये कोई लोकतंत्र आंदोलन नहीं है। धरना पूरी तरह से राजनीतिक उद्देश्य से किया गया है।