Sunday, November 24, 2024
Homeदेश प्रदेशगाजियाबाद में मारे गए इनामी बदमाश

गाजियाबाद में मारे गए इनामी बदमाश

गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश में बदमाशों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई अनवरत ज़ारी है। कार्यवाही के दौरान दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इनामी बदमाशों को गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार की रात को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक शहर प्रथम निपुण अग्रवाल का कहना है कि सूचना के आधार पर वह सीओ प्रथम स्वतंत्र कुमार सिंह, टीम के साथ मधुबन बापूधाम, निरीक्षण के लिए जा रहे थे कि उन्होंने बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो वे बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगे। इस कारण बाइक फिसली और दोनों गिर गए और पुलिसकर्मियों को अपनी ओर आता देखकर दोनों ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में गौतमबुद्धनगर के दुजाना गांव निवासी राकेश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राकेश 50 हजार का इनामी बदमाश था।

दूसरे एनकाउंटर में इंदिरापुरम में पुलिस अधीक्षक क्राइम दीक्षा शर्मा और सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्र की टीम की चेकिंग से बचकर भाग रहे दो बदमाश बैरिकेड के साइड से निकलने के दौरान तारों में फंस गए और उन्होंनें पकडऩे के दौड़ी पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबावी कार्यवाही में बदमाश दुजाना गांव निवासी अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना भी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, बिल्लू एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था। बिल्लू ने राकेश व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वेवसिटी में जितेंद्र व हरेंद्र की हत्या कर दी थी। दोनों के खिलाफ हत्या, अपहरण व रंगदारी मांगने के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News