सर्दियों में ठंड से बचना बेहद ज़रूरी है। साथ ही इम्युनिटी कम होने की वजह से कई लोग आसानी से बीमारियों और संक्रमणों की चपेट में भी आ जाते हैं। ऐसे में इस मौसम अपनी इम्युनिटी का ध्यान रखा भी बहुत ज़रूरी है। ड्राई फू्रट्स सर्दियों मे काफी फायदेमंद होते हैं। बादाम इन्हीं ड्राई फ्रूट्स में से एक है, जिसे सर्दियों में खाने से सेहत को ढेर सारे फायदे मिलते हैं।
ह्नशरीर को रखे गर्म
सर्दियों में गिरते तापमान के बीच अपने शरीर को अंदर से गर्म बनाए रखना बेहद ज़रूरी है। ऐसे में बादाम शरीर के आंतरिक तापमान को बढ़ाने और गर्मी के नेचुरल सोर्स के रूप अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं।
ह्नदिल के लिए लाभदायक
दिमाग तेज करने के साथ ही बादाम आपके दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। वे अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) के स्तर को कम करने में मदद करते हैं।
ह्नइम्युनिटी को बनाए मज़बूत
सर्दियों में अगर आप भी अपनी इम्युनिटी मज़बूत करना चाहते हैं, तो बादाम को अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें। विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर बादाम आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत करने और बीमारियों को दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
ह्नपाचनक्रिया में सुधार
सर्दियों में अक्सर पाचन से जुड़ी समस्याएं लोगों के लिए परेशानी की वजह बनी रहती हैं। ऐसे में बादाम पाचन में सुधार कर सकते हैं।
ह्नहड्डियों को मज़बूत बनाए
कैल्शियम और फास्फोरस की प्रचुर मात्रा के कारण, बादाम हड्डियों को मज़बूत बनाने में योगदान देता है।