Saturday, November 23, 2024
Homeजनजागरणघर-घर में 'माँ' की ज्योति जलाना है और समाज को नशामुक्त बनाना...

घर-घर में ‘माँ’ की ज्योति जलाना है और समाज को नशामुक्त बनाना है

कानपुर, सौरभ मिश्रा। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रथम रविवार को जय मां शारदा पार्टी लान, किदवई नगर, कानपुर में मासिक महाआरतीक्रम सम्पन्न किया गया।

समापन बेला पर संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेशचंद्र मिश्र जी ने कहा कि जनकल्याण की भावना को लेकर जब माता जगदम्बे का आवाहन किया जाता है, तो उनकी पूर्ण कृपा प्राप्त होती है। ऋषिवर सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज समाज को माता भागवती की कृपा दिलाने के लिए ही साधनारत रहते हंै। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय संगठनमंत्री अनिल तिवारी जी ने कहा कि हम सभी को यह संकल्प करना है कि घर-घर में माँ की ज्योति जलाना है और समाज को नशामुक्त बनाना है। ध्यान रखें कि आज समाज का पतन नशे के कारण ही हो रहा है और जब सम्पूर्ण समाज नशामुक्त बनेगा, तभी चारों तरफ खुशियाली आयेगी।

संगठन के महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष शशिकला मिश्रा जी ने उपस्थित नारीशक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि नित्यप्रति श्री दुर्गाचालीसा का पाठ करें और बच्चों को अध्यात्मिक कार्यकमों में ज़रूर लाएं, जिससे वे संस्कारवान, धर्मवान बनने के साथ ही कर्मवान बनें। 

अंत में संगठन के जि़लाध्यक्ष योगेंद्र तिवारी जी ने बताया कि दिनांक 21 नवंबर 2023 को परम पूज्य गुरुवरश्री ग्राम-भदबा, जि़ला-फतेहपुर पधार रहे हैं। दिनांक 22-23 नवम्बर को वे अपने गृहग्राम भदबा में जनसंवाद करेंगे, साथ ही उपस्थित ग्रामवासियों, शिष्यों-भक्तों को सुखी व समृद्धिमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News