नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के आंध्रप्रदेश की ओर बढऩे के साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के तटीय क्षेत्रों में तूफान आने, कई क्षेत्रों में भारी वर्षा, आंधी और तेज हवाओं और स्थानीय क्षेत्र में बाढ़ आने के मद्देनज़र रेड अलर्ट ज़ारी किया है।
सूत्रों के अनुसार, आंध्रप्रदेश में के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जि़लों में बुधवार की सुबह तेज बारिश हुई और 40-50 कि.मी. प्रति घंटे से की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवात बुधवार को काकीनाड़ा एवं विशाखापट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकराने के बाद यह पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है। आंध्रप्रदेश में इसके चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। तूफान का असर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में भी रहेगा। 11 मई से शुरू बारिश 13 मई तक होगी, साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी।