नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, ज़हरीली शराब के सेवन से पिछले छह वर्षों में भारत में लगभग सात हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के सबसे अधिक मामले मध्यप्रदेश, कर्नाटक और पंजाब में दजऱ् किए गए हैं। गौरतलब है कि बिहार में ज़हरीली शराब से हाल ही में 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार राज्य में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है।