Saturday, November 23, 2024
Homeक्षेत्रीयजम्मू-कश्मीर से एक ठग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर से एक ठग गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिर$फ्तार किया है, जो स्वयं को पीएमओ का एडिशनल डायरेक्टर बताता था। गुजरात के रहने वाले इस कथित ठग का नाम किरण भाई पटेल है। वह हमेशा फाइव स्टार होटल में रुकता था।

शक होने पर पुलिस ने जांच की तो वह फर्जी अफसर निकला। जेके पुलिस ने गुरुवार को गिर$फ्तारी का खुलासा किया।

बताया गया कि ठग ने ट्विटर बायो में लिखा है कि उसने पीएचडी की हुई है। हालांकि, पुलिस उसकी डिग्री को लेकर भी जांच कर रही है। किरण पटेल ने जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा $फरवरी में की थी। इस दौरान उसने सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया। ठग ने अपने ट्विटर हैंडल में जम्मू-कश्मीर दौरे के कई वीडियो पोस्ट किए हैं। उसके साथ सीआरपीएफ के जवान भी नज़र आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, किरण पटेल ने गुजरात से अधिक पर्यटकों को लाने के तरीकों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थीं। दूधपथरी को टूरिज्म स्पॉट बनाने के बारे में भी उसने चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, ठग के बारे में जेके पुलिस को खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया था। इसके बाद उस पर कड़ी नज़र रखी गई। जैसे ही वह दोबारा जम्मू-कश्मीर दौरे पर गया उसे अरेस्ट कर लिया गया। किरण भाई पटेल पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दजऱ् किया गया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News