Saturday, November 23, 2024
Homeक्षेत्रीयट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे 38 मवेशी, दम घुटने से...

ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे 38 मवेशी, दम घुटने से दो की मौत

दुर्ग।  38 गौवंश को ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। गोवंश से भरे ट्रक को पकडऩे में दुर्ग पुलिस ने सफलता अर्जित की है। रास्ते में वाहन का पहिया पंचर हो जाने से चालक उसे बना रहा था कि तभी उसे एक राहगीर ने देखा और दुर्ग पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक से मवेशियों को बाहर निकाला, जिसमें दो मवेशियों की दम घुटने से मौत भी हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम बड़े बीरेझर निवासी चितराम पटेल ने पुलिस को सूचना देकर आरोपियों को पकडऩे में मदद की है। चितराम ने बताया कि वो शक्रवार की सुबह 07 बजे मोटरसाइकिल से अपने खेत जा रहा था। रास्ते में बड़े बीरेझर और छोटे बीरेझर के बीच उन्हें एक 10 चक्का ट्रक सीजी 04, छ्वक्च/3850 खड़ा दिखा, जिसमें बड़ी संख्या में मवेशी भरे हुए थे। ट्रक के सामने के दोनों टायर पंचर हो जाने से रास्ते में वो खड़ा था। इस पर उसने वहां से आगे जाकर बाइक रोकी और फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ज़ब्त करके मवेशियों को वहां से बाहर निकाला। इसमें दो मवेशी ट्रक के अंदर मृत पाए गए।

बताया गया कि पंचर बना रहा ट्रक चालक पुलिस को देखकर फरार हो गय पुलिस ने मामला दजऱ् कर जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक को पकडऩे के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है। मवेशियों को बचाने के बाद पुलिस ने उनके लिए चारा की व्यवस्था की और घायल पशुओं को तत्काल टीम के द्वारा ग्राम हसदा गोठान में शिफ्ट कराया। वहां पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल पशुओं का इलाज कराया गया। इसके बाद दोनों मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया ।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News