नई दिल्ली। दक्षिण राज्यों में बारिश का कहर जारी है। तमिलनाडु के 10 जि़लों में सोमवार और मंगलवार को आंधी चलने तथा बारिश से आमजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, दक्षिण आंध्रप्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों के पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग 07 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा था। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की सुबह चक्रवाती तूफान मिचौंग नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्रप्रदेश तट को पार गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को चक्रवात से चेन्नई में अलग-अलग घटनाओं में पाँच लोगों की जान चली गई। तेज हवाओं के कारण राज्य में कई पेड़ उखड़ गए हैं। दक्षिणी राज्य में कई स्थानों पर जल-जमाव और अन्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है।