Saturday, November 23, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारदेश के 14वें राष्ट्रपाति के लिए जगदीप धनखड़ को मिली अभूतपूर्व जीत

देश के 14वें राष्ट्रपाति के लिए जगदीप धनखड़ को मिली अभूतपूर्व जीत

नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे। शनिवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हरा दिया। चुनाव में कुल 725 सदस्यों ने वोट किया। इनमें से धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। 15 वोट अमान्य कर दिए गए।

जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मार्गरेट अल्वा ने धनखड़ को जीत पर बधाई दी। साथ ही ट्वीट कर कई विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, कुछ विपक्षी दलों ने एकजुट विपक्ष को पटरी से उतारने की कोशिश में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी का समर्थन किया। उन्होंने अपनी विश्वसनीयता को नु$कसान पहुंचाया है।

सबसे बड़ी जीत

चुनाव के रिटर्निंग अफसर उत्पल सिंह के अनुसार, कुल 780 वोटर्स में से 725 (92.94 प्रतिशत) ने वोट किया। जीत के लिए 356 वोटों की ज़रूरत थी। कुल वैलिड वोट में से धनखड़ को 74.36 प्रतिशत वोट मिले। 1997 के बाद से हुए पिछले 06 उपराष्ट्रपति चुनावों में उन्होंने सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल की है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News