मथुरा। मथुरा के कोसीकलां इंडस्ट्रियल एरिया में एक नाले का पानी पीने से शनिवार को करीब 13 भैंसों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कुछ किसान राजस्थान के बयाना, भरतपुर से चारे और पानी के लिए मवेशियों को यहां लेकर आए थे। इसी दौरान नाले की पानी पीने के बाद भैंसों की मौत हो गई। गोयल ने अपनी रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा, कोसीकलां औद्योगिक क्षेत्र में पानी पीने से एक दर्जन से अधिक भैंसों की मौत हो गई। जिसको लेकर मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यदि जांच मेें नाले का पानी ज़हरीला पाया गया तो फैक्ट्री के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने भी परीक्षण के लिए नाले के पानी के सैंपल भर लिए हैं।