श्रीनगर। दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार की सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं, एक आतंकी अभी भी छिपा हुआ है, जिसे पकडऩे के लिए सर्च अभियान जारी है।
सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में चुनावों से पहले माहौल बिगाडऩे और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन साजिश रच रहे हैं। इस मंसूबे को लेकर लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जुनैद अहमद बट कुलगाम में छिपा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को पता लगा है कि आने के बाद उसने स्लीपर सेल के गुर्गों के साथ बैठक भी की है।
सुरक्षा एजेंसियां चौकस : जानकार सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में एक सैटेलाइट फोन से हो रही बातचीत को इंटरसेप्ट किया था। इसके बाद कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को चौकस कर दिया गया है।