कलकत्ता। पश्चिम बंगाल के 22 जिलों की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर शनिवार की सुबह 07 बजे मतदान जारी है। सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती के बाद भी अलग-अलग क्षेत्रों से आगजनी-हिंसा और बैलेट पेपर जलाने के समाचार आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में चुनावी हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है।
सबसे ज्यादा विवाद और हिंसा की खबरें मुर्शिदाबाद जिले से हैं। यहां के बेलडांगा और तूफानगंज में शनिवार की सुबह एक-एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ऐसी ही घटना शुक्रवार रात रेजीनगर में हुई। यहां बम विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया।
इसी तरह खारग्राम गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। सुबह वोटिंग शुरू होते ही कूच बिहार के सिताई में बारावीटा प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ में तोडफ़ोड़ की गई और बैलट पेपर्स में आग लगा दी गई।
गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए 09 जून से नामांकन शुरू होने के बाद, अब तक हिंसक घटनाओं में 18 लोगों की मौत चुकी है।