नूंह/तावडू। 29 अगस्त की रात इंडरी गांव में स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा के स्ट्रांग रूम से हुई 48, 33,240 रुपये की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। लाखों की चोरी को बैंक के कैशियर प्रतीक राय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
बताया गया कि कैशियर सट्टेबाजी में एक करोड़ की रकम हार चुका था। कई लोगों से उसने रकम उधार ले रखी थी। रकम लौटाने के लिए उसने बैंक के मुख्य गेट से लेकर स्ट्रांग रूम की चाभी दो आरोपितों को देकर नकली चाबी बनवाई और चोरी करवाई थी।
आरोपी ने स्वीकार किया अपना गुनाह
रोजकामेव थाना प्रभारी को शुरुआत से ही उसके ऊपर शक था। हिरासत में लेकर प्रतीक राय से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। मुख्य आरोपी कैशियर के साथ पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिर$फ्तार करके वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद कर ली है।