Sunday, November 24, 2024
Homeधर्म अध्यात्ममथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह में भी है आदिशेष और ॐ चिह्न

मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह में भी है आदिशेष और ॐ चिह्न

 मथुरा। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के बाद अब मथुरा की शाही मस्जि़द ईदगाह में भी सनातनधर्म के प्रतीक चिह्न होने का मुद्दा गरमा गया है। वादी पक्ष का दावा है कि ईदगाह में लगे पत्थरों में कमल की पंखुड़ी, आदिशेष अंकित हैं। यहां पर ॐ  की आकृति भी बनी है। स्थानीय न्यायालय में चल रहे वाद में वादी पक्ष इन चिह्नों को साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत कर चुके हैं। पाँच और छह अगस्त को वृंदावन के चिंतामणि कुंज में इन प्रतीक चिह्नों के चित्रों की प्रदर्शनी आम लोगों के लिए लगाई जाएगी। वादी पक्ष का दावा है कि 1670 में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित ठाकुर केशवदेव मंदिर को तोड़कर उसके ऊपर शाही मस्जिद ईदगाह खड़ी कर दी गई।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News