Saturday, November 23, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारविदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन पर गृह मंत्रालय के अधिकारियों समेत...

विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन पर गृह मंत्रालय के अधिकारियों समेत 14 हिरासत में

नई दिल्ली। विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) का उल्लंघन कर गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को विदेशी चंदा हासिल करने में मदद करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सीबीआई ने देशभर में 40 स्थानों पर छापे मारे और 14 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी, एनजीओ के प्रतिनिधि और बिचौलिये शामिल हैं।

सख्त कार्रवाई के निर्देश

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय को जानकारी मिली थी कि उसके विभाग के कुछ निचले स्तर के अधिकारियों के साथ साठगांठ कर बिचौलिये एनजीओ को अवैध तरीके से एफसीआरए लाइसेंस हासिल करने या उनके नवीकरण में मदद कर रहे हैं। मंत्रालय ने गृहमंत्री अमित शाह को भी इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया, तथापि श्री शाह ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्रालय की तरफ से सीबीआइ में शिकायत दजऱ् कराई गई थी।

हवाला के माध्यम से हुआ पैसों का लेनदेन

सीबीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के कुछ कर्मचारियों को दलालों के साथ पैसे की लेन-देन करते पकड़ा भी गया है। इसके साथ ही अभी तक दो करोड़ रुपये के हवाला लेन-देन के सुबूत भी मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान, हैदराबाद, चेन्नई, कोयंबटूर और मैसूर समेत 40 स्थानों पर जांच पड़ताल की कार्रवाई की है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर इनमें से कुछ लोगों को गिर$फ्तार भी किया जा सकता है।


संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News