Sunday, November 24, 2024
Homeक्षेत्रीयसनातनधर्म की रक्षा करने का दायित्व हम सभी पर है: बहन संध्या...

सनातनधर्म की रक्षा करने का दायित्व हम सभी पर है: बहन संध्या शुक्ला

घर-परिवार अभावों से घिर जाता है: सौरभ द्विवेदी

संकल्प शक्ति। ”हम सभी भारतीय संस्कृति, सनातनधर्म को मानने वाले लोग हैं और इसकी रक्षा करने का दायित्व हम सभी का है। हमारे घरों में किसी न किसी देवी-देवता की पूजा अवश्य होती है और जिनकी पूजा-आराधना का लाभ हमें अवश्य मिलता है। सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज  ने हमें ज्ञान दिया है कि माता आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बा की साधना-आराधना अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि ‘माँÓ की साधना-आराधना में सभी देवी-देवताओं की पूजा का फल समाहित है। माता जगदम्बे हमारी आत्मा की जननी हैं और हमारे वेद-पुराण भी कहते हैं कि जब भी विपत्ति आती है, तो देवाधिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी ‘माँ को पुकारते हैं, उनकी स्तुति करके उत्पन्न संकट को दूर करने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

यदि हमने ‘माँ के चरणों में अपना जीवन समर्पित कर दिया, तो हमारा कभी पतन हो ही नहीं सकता। आवश्यकता है, तो केवल सत्याचरण की और सत्य का पथ हमें हमारे ऋषियों-मुनियों ने दिया है। सत्यधर्म का पथ हमें धर्मगुरु ही दिखाते हैं। वेद-शास्त्र हमें बताते हैं कि गुरु ही चेतना है, गुरु ही शान्ति है, गुरु ही प्रकाश है। मगर, इतना ध्यान रखें कि जब भी किसी को धर्मगुरु बनाएं, तो हज़ार बार विचार करें कि आप जिसे अपना धर्मगुरु बना रहे हैं, वह पूर्णरूपेण चेतनावान् है कि नहीं, उन्होंने योग-ध्यान-साधना की पराकाष्ठा को पार किया है कि नहीं?

हमारा यह परम सौभाग्य है कि हमें, आपको ऐसे सद्गुरु का सान्निध्य प्राप्त है, जिनकी कुण्डलिनीशक्ति पूर्णरूपेण जाग्रत् है और जो स्वयं आत्मकल्याण और जनकल्याण के पथ पर चलते हुए अपने शिष्यों को इसी ओर बढ़ा रहे हैं।

दिनांक 17-18 दिसम्बर 2022 को ग्राम भेन्ड्री बाज़ार चौक, तह.-मगरलोड, जि़ला-धमतरी में आयोजित 24 घंटे के श्री दुर्गाचालीसा अखंड पाठ के समापन अवसर पर अपने दिव्य उद्बोधन में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धाश्रमरत्न शक्तिस्वरूपा बहन संध्या शुक्ला जी ने आगे कहा कि ”बड़ी ही चिन्ताजनक स्थिति है कि आज सनातनधर्म की आड़ में समाज का शोषण हो  रहा है। धर्म का चोला पहने ऐसे अनेक लोग मिल जायेंगे, जिनका काम केवल समाज के लोगों को मूर्ख बनाकर उनका शोषण करना है। भूत-प्रेत, तन्त्र-मन्त्र, जादू-टोना के नाम पर भयभीत करेंगे और फिर तरह-तरह से आपका शोषण करने लगेंगे। अरे, आप लोग यह विचार क्यों नहीं करते कि तन्त्र-मन्त्र से कोई बाधा दूर नहीं होती, कोई भूत-प्रेत नहीं भगाया जा सकता? यदि आप किसी ऐसी बाधा से परेशान हैं, तो नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान् जीवन अपना लें और अपने घर पर ही नित्यप्रति माता आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बा की स्तुति करना प्रारम्भ कर दें, धर्मवान बन जाएं। फिर आपको कोई भी भूत-प्रेत परेशान नहीं करेगा, ऐसी बाधाओं से मुक्ति तो मिलेगी ही, आगे कोई भी आसुरीशक्ति आपके अन्दर प्रवेश नहीं कर पायेगी।

 आज हर क्षेत्र में, विशेषकर धर्म के क्षेत्र में सुधार करने की आवश्यकता है। यदि कहीं पर भी, किसी के द्वारा धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा हो, धर्म को लूट का माध्यम बनाया जा रहा हो, तो उसका खुलकर विरोध किए जाने की ज़रूरत है। कुछ लोग भगवा वस्त्र पहन करके समाज का शोषण कर रहे हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध अपनी आवाज़ मुखर करने की आवश्यकता है।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धाश्रमरत्न सौरभ द्विवेदी ‘अनूप जी ने सारगर्भित शब्दों में कहा ”बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि हम सभी को इस दिव्य अनुष्ठान में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है और यह सौभाग्य तभी प्राप्त होता है, जब माँ-गुरुवर की कृपा होती है।

सर्वविदित है कि वर्ष 1996 से सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आरतीक्रम, 05-05 घण्टे और 24-24 घंटे के श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड के क्रम भगवती मानव कल्याण संगठन के माध्यम से करवाए जा रहे हैं। इन्हीं क्रमों के द्वारा समाज के 50 लाख से अधिक लोगों को अब तक नशे-मांसाहार से मुक्त कराकर उन्हें चरित्रवान् व चेतनावान् बनाया जा चुका है और यह प्रक्रिया सतत जारी है।

छत्तीसगढ़ की धरती भावनावानों की धरती कही जाती है, लेकिन सरकार ही नहीं, बल्कि नशामा$िफयाओं ने यहाँ के लोगों को नशेड़ी बनाकर, इस धरती का अपमान किया है। नशा करने से मुख अशुद्ध होता है, विचार अशुद्ध होते हैं और घर-परिवार अभावों से घिर जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अनेक व्याधियों से ग्रसित होजाता है और वह कभी भी प्रसन्न नहीं रह सकता। परम पूज्य गुरुवरश्री ने कहा है कि नशे-मांसाहार से मुक्त होकर चरित्रवान् जीवन जिएं और सुबह-शाम माता जगदम्बे की पूजा-स्तुति करें, स्वमेव सभी बाधाएं दूर होती चली जायेंगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News