भारत के नेतृत्व में हो रहे जी-20 बैठक के तहत सोमवार तक 100 बैठकों का आयोजन सम्पन्न हो गया। 100वीं बैठक वाराणसी में कृषि वैज्ञानिकों की रही। पहली बैठक 1 दिसंबर, 2022 को हुई थी। सोमवार को गोवा और हैदराबाद में भी जी-20 के तहत अलग-अलग बैठकों का आयोजन हुआ है। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि देश के 28 राज्यों के 41 शहरों में अभी तक सौ बैठकें हो चुकी हैं। इसमें कुल 110 देशों के 12,800 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है। इसमें जी-20 के सदस्य 20 देशों के अलावा नौ विशेष तौर पर आमंत्रित देश और 14 वैश्विक संस्थान भी शामिल हैं। जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन सितंबर के पहले हफ्ते में है और उसके पहले कुल 60 शहरों में कुल दो सौ बैठकों का आयोजन इसके तहत किया जाना है।