Sunday, November 24, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारसेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते बैंकिंग सेक्टर प्रभावित, लाखों खाताधारक परेशान

सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते बैंकिंग सेक्टर प्रभावित, लाखों खाताधारक परेशान

नई दिल्ली। डेबिट कार्ड नहीं मिलने से कई बैंकों के लाखों खाताधारक परेशान हैं। दरअसल, डेबिट कार्ड में इस्तेमाल होने वाली सेमीकंडक्टर चिप ताइवान में कोरोना संक्रमण के चलते बन नहीं पा रही है। इससे डेबिट कार्ड तैयार करने का काम लगभग ठप हो चुका है। सूत्रों के अनुसार यह समस्या दिसंबर तक ऐसे ही रहने वाली है।

बैंक अधिकारियों का कथन है कि डेबिट कार्ड के लिए उन लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, जिन्होंने बीते एक साल में खाता खुलवाया है या जिनका कार्ड एक्सपायर हो गया है। बैंक इनमें से केवल 20 प्रतिशत लोगों की मदद कर पा रहा है, जिन लोगों को डेबिट कार्ड की बहुत ज़्यादा ज़रूरत है, उन्हें प्री-जेनरेटेड कार्ड देकर बैंक किसी तरह काम चला रहे हैं। यह कार्ड भी अब समाप्त होने वाले हैं। डेबिट कार्ड की उपलब्धता को लेकर देश के लगभग सभी बैंकों में परेशानी है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News