स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप आप अपने स्किन केयर रूटीन में ज़रूरी बदलाव करें और स्वयं अन्तर महसूस करें। गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा रूखी और बेजान होजाती है और त्वचा की चमक गुम होजाती है। त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आपको हेल्दी डाइट और सही स्किन केयर रूटीन की ज़रूरत होगी, जिसे फॉलो करके आप चमकती हुई त्वचा पा सकते हैं। आपकी स्किन मुरझा गई है, तो अपनी स्किन को ग्लोइंंग बनाने के लिए निम्नानुसार उपाय करें।
1. स्किन में ग्लो बढ़ाने के लिए खाएं फल
स्किन में ग्लो बढ़ाने के लिए अपनी डाइट में सीड्स, ताजे फल और सब्जियों को शामिल करें और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लिक्विड डाइट का सेवन अवश्य करें। आपको अपनी डाइट में 08 से 10 गिलास पानी का सेवन नित्यप्रति करना चाहिए, इसके अलावा आप इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं- पपीता, केला, गाजर और अनार।
2. चेहरे को अच्छी तरह साफ करें
आपको अपने चेहरे की खोई रंगत वापिस पानी है, तो चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। त्वचा को साफ करने के लिए आप एलोवेरा जेल या कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे को दिन में दो बार साफ करें, एक बार बाहर निकलने से पहले और एक बार बाहर से घर आने के बाद।
3. साबुन का इस्तेमाल न करें
आपको साबुन का इस्तेमाल पूरी तरह से अवॉइड करना है। साबुन से त्वचा खराब होती है, क्योंकि साबुन में कैमिबकल्स मौज़ूद होते हैं, जो त्वचा को बेजान बना देती है, स्किन ड्राय होजाती है और त्वचा का पीएच बैलेंस खराब हो जाता है। आपको त्वचा की रंगत बनाए रखने के लिए हार्श कैमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल करने के बजाय माइल्ड फेसवॉश का उपयोग करें।
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप नैचुरल फल और सब्जियों का सेवन करें, नैचुरल सामग्री का इस्तेमाल करें। साथ ही आपको स्किन केयर रूटीन में माइल्ड फेसवॉश का यूज करना है और बाहर के प्रोडक्ट्स के बजाय नैचुरल इंग्रीडिएंट्स का यूज करना है।