नई दिल्ली। 75वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए इस बार पहले से भी अधिक कड़े सुरक्षाप्रबंध पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। लाल किले के आसपास और वहाँ आने-जाने के रास्तों पर दिल्ली पुलिस के 10 हज़ार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर, ज़मीन से लेकर आसमान तक पुलिस का पहरा रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। लाल किले में प्रधानमंत्री की 07 लेयर की सुरक्षा रहेगी। वहीं, 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने स्वतंत्रता दिवस के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है।
लगाए जा रहे हैं अलार्म कैमरे
ड्रोन पर नजर रखने खास उपकरणों को लगाया गया है, जिससे किसी भी संदिग्ध ड्रोन को न केवल चिन्हित कर रोका जाएगा, बल्कि उसे मार भी गिराया जाएगा। खास तरह के अलार्म कैमरे लाल किले के सुरक्षा घेरे में लगाए जा रहे हैं। जो किसी भी संदिग्ध के मूवमेंट को न केवल चिन्हित करेंगे, बल्कि अलार्म देकर सुरक्षा में लगी फोर्स को अलर्ट भी करेंगे।
आसपास नो फ्लाइंग जोन
हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम के दौरान लाल किले के आसपास का क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहेगा। यहाँ पर पतंग, गुब्बारे, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।