Saturday, November 23, 2024
Homeसमसामयिकहर साल 30 मई को क्यों मनाया जाता है हिन्दी पत्रकारिता दिवस?

हर साल 30 मई को क्यों मनाया जाता है हिन्दी पत्रकारिता दिवस?

हर वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है और इसे मनाने का कारण यह है कि इसी दिन साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ प्रकाशित होना प्रारम्भ हुआ था। इसका प्रकाशन तत्कालीन कलकत्ता शहर से किया जाता था और पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे शुरू किया था। शुक्ल स्वयं ही इसके प्रकाशक और संपादक थे और मूल रूप से कानपुर के रहने वाले जुगल किशोर शुक्ल वकील भी थे।
आपने कलकत्ता को अपनी कर्मभूमि बनाया और वकील के साथ-साथ पत्रकार तथा संपादक व प्रकाशक भी बन गए। उन्होंने कलकत्ता के बड़ा बाज़ार क्षेत्र में अमर तल्ला लेन, कोलूटोला से ‘उदन्त मार्तण्ड’ समाचारपत्र का प्रकाशन शुरू किया था। यह सप्ताहिक समचारपत्र हर सप्ताह मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था।
यह देश का पहला हिन्दी समाचारपत्र था।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News