जालंधर। हाईवे और सर्विस लेन पर गलत तरीके से खड़े किए गए तेल टैंकरों से लगातार जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं कई लोग इन हादसों की वजह से अपंग बन रहे हैं। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस और तेल कंपनियां सड़कों पर काल बनकर खड़े इन तेल और एलपीजी के ट्रकों को हाईवे पर खड़े होने से रोक नहीं रहे हैं। शुक्रवार को एनआईटी के समक्ष हुए हादसे ने एक बार फिर से पुलिस प्रशासन और तेल कंपनियों की इस भारी लापरवाही को उज़ागर किया है।
गौलतलब है कि जालंधर के सुच्ची पिंड में इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का तेल डिपो है, जहां से टैंकरों में तेल भरकर आसपास के जि़लों में भिजवाया जाता है। तेल टैंकर हाईवे और सर्विस लेने के ऊपर ही खड़े रहते हैं और हाईवे से तीव्र गति से गुज़रने वाले वाहनों के लिए भारी खतरा बने हुए हैं।