मुरैना। एक फर्जी कर्मचारी ने कैलारस नगरपालिका के पूर्व सीएमओ व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर 1.41 करोड़ रुपये से ज्यादा का घपला कर दिया। 10-20 नहीं, बल्कि दो साल में 180 फर्जी बिल व्हाउचरों का भुगतान कर डाला। इस मामले में ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने कैलारस नगर परिषद के पाँच पूर्व सीएमओ, दो लेखापाल और एक टाइम कीपर पर भी केस दर्ज किया है।
यह घोटाला 2020 से 2022 के बीच हुआ है, जिसमें नगर परिषद द्वारा कोई सामग्री नहीं खरीदी गई, फिर भी 180 फर्जी बिल पास करके 1 करोड़ 41 लाख 75 हजार 825 रुपये का भुगतान कर दिया। इस मामले की शिकायत मुरैना नगर निगम से आम आदमी पार्टी के पार्षद रमेश उपाध्याय, निवासी केशव नगर कालोनी के द्वारा की गई थी।