नई दिल्ली। गुरुवार, दिनांक 20 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। यह संयोग वैशाख अमावस्या के दिन बन रहा है। मालूम हो कि यह सूर्यग्रहण दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा। हालांकि भारत में यह दिखाई नहीं देगा। 2023 में कुल चार ग्रहण लगेंगे, जिसमें से दो सूर्यग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे। 20 अप्रैल को वैशाखी अमावस्या के दिन लगने वाला सूर्यग्रहण हाईब्रिड यानी संकर सूर्यग्रहण होगा।
साल का पहला सूर्यग्रहण सुबह 7:04 बजे से शुरू होगा और दोपहरा 12:29 बजे तक समाप्त हो जाएगा। भारतीय ज्योतिषीय कैलेंडर के मुताबिक, यह सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। यह सूर्यग्रहण ऑस्ट्रेलिया, पूर्व और दक्षिण एशिया, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका और हिंद महासागर में दिखाई देगा। इसके अलावा पूर्वी तिमोर के पूर्वी भागों में व डामर द्वीप में यह ग्रहण नज़र आने वाला है। अंत में इंडोनेशिया में पापुआ प्रांत के कुछ ही हिस्सों में यह दुर्लभ सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। मालूम हो कि इस सूर्यग्रहण के ठीक 15 दिनों के बाद चंद्रग्रहण लगेगा, जबकि दूसरा सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर को होगा।