नई दिल्ली। रेलवे ने अयोध्या के प्रति सनातन लगाव के सहारे भारतीय संस्कृति को उभार देने के साथ-साथ भगवान् श्रीराम को राष्ट्रीय एकता का भी प्रतीक बनाने-बताने की पहल की है। पांच सौ वर्ष की लंबी प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद श्रीराम लला के विराजमान होने की खुशी में देश के सभी 8300 रेलवे स्टेशनों में दीये जलाए जाएंगे और उन्हें रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन छोटे-बड़े सभी रेलवे स्टेशनों और हाल्टों पर नौ हजार एलईडी स्क्रीन के माध्यम से समारोह का सुबह आठ बजे से सीधा प्रसारण होगा, जो समारोह की समाप्ति के बाद भी पूरे दिन जारी रहेगा। बड़े स्टेशनों में एक से ज्यादा एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। रेलवे अपने अभियान को 22 जनवरी के बाद भी जारी रखेगा। अयोध्या दर्शन के नाम पर अगले दो महीने तक आस्था ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो देशभर के सभी जिलों से होकर गुजरेंगी। तैयारी है कि कोई भी शहर या जिला आस्था ट्रेनों के दायरे से बाहर न रह पाए।