Saturday, November 23, 2024
Homeदेश प्रदेश25 साल में जम्मू-कश्मीर लिखेगा विकास की नई गाथा

25 साल में जम्मू-कश्मीर लिखेगा विकास की नई गाथा

जम्मू। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। सांबा में मंच पर पहुंचकर हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर लोगों का अभिवादन किया। यहाँ प्रधानमंत्री ने 20,000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी, रतले जल विद्युत परियोजना (850 मेगावाट) का उद्घाटन किया। साथ ही क्वार जल विद्युत परियोजना (540 मेगावाट) का भी शिलान्यास किया और कहा कि आज़ादी का अमृत काल यानी आने वाले 25 साल में जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिखेगा।

 कश्मीर के नौजवानों को रोजगार मिलेगा 

मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, न ये जगह मेरे लिए नई है और न मैं आपके लिए नया हूं। मेरे लिए खुशी की बात है कि आज यहाँ कनेक्टिविटी और बिजली से जुड़े 20 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है। इन प्रयासों से बहुत बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को रोजगार मिलेगा।

 महीनेभर में योजनाएं लागू होजाती हैं

आज़ादी के बाद कई साल तक कश्मीर विकास से अछूता रहा, लेकिन अब केंद्र की योजनाएं तेजी से लागू हो रही हैं। पहले दिल्ली से फाइल चलती थी और कश्मीर पहुंचने में 3-4 हफ्ते लग जाते थे। अब इतने समय में कश्मीर में योजनाएं लागू हो जाती हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके दादा-दादी को जिस मुसीबत से जीना पड़ा वो आपको और आपको बच्चों को नहीं होगीं, मेरी बात पर विश्वास करिए।

फोटो गैलरी का दौरा

प्रधानमंत्री ने फोटो गैलरी का भी दौरा किया। इस गैलरी में क्षेत्र की ग्रामीण विरासत को दर्शाया गया है, और नोकिया स्मार्टपुर, एक ग्रामीण उद्यमिता-आधारित मॉडल है, जिसे भारत में स्मार्ट गांव बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर राष्ट्रीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। प्रशासन इसे भव्य और यादगार बनाने के लिए जुटा हुआ है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News