शिमला। इंडो-तिब्बत बॉर्डर को जोडऩे वाले चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 की गुणवत्ता सवालों के घेरे में है। चंडीगढ़ से सोलन तक इस फोरलेन को बने सालभर ही हुआ है और धंसना शुरू हो गया है। पहली ही बरसात में हिमाचल के परवाणू से लेकर सोलन के बीच यह हाईवे कई जगह से धंस चुका है।
749 करोड़ रुपए से निर्मित फोरलेन के पहली ही बरसात में धंसने की हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसकी गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इसकी गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है।