नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरी वैश्विक कोविड शिखर सम्मेलन में गुरुवार को शामिल हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने श्री मोदी को सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया था। बाइडन सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। शिखर सम्मेलन में कोविड महामारी की निरंतर चुनौतियों का समाधान करने और एक मज़बूत वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा का निर्माण करने के लिए नई कार्रवाइयों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले सितंबर 2021 में भी वर्चुअली इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इसकी मेजबानी भी जो बाइडन ने की थी।
कोविड से निपटने में भारत की महत्त्वपूर्ण भूमिका
एक शासकीय विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत सुरक्षित और किफायती टीकों, दवाओं की आपूर्ति, टेस्ट और उपचार के लिए कम लागत वाली स्वदेशी तकनीकों का विकास, जीनोमिक निगरानी और स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों के लिए क्षमता निर्माण द्वारा महामारी से निपटने के लिए चल रहे वैश्विक प्रयासों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसमें कहा गया है कि भारत डब्ल्यूएचओ के केंद्र में होने के साथ वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा ढांचे को मज़बूत करने और सुधारने के उद्देश्य से बहुपक्षीय मंचों में भी सक्रिय रूप से लगा हुआ है।